Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: मुफ्फसिल थाना अंतर्गत अमृत नगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहु और पत्नी के साथ बदसुलूकी और उनके चालक के साथ मारपीट किया गया। बाबूलाल मरांडी की बहु और मां गिरिडीह से रांची जा रहे थे, उसी क्रम में यह घटना हुई है। बताया जाता है जिस समय घटना हुई उस समय पुलिस भी मौजूद थी। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहु प्रीति किस्कू ने अमृत नगर पूजा समिति के लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में लिखित शिकायत किया है। घटना की सूचना मिलने पर आईजी सुनील भास्कर ने हजारीबाग एसपी को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।
