रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब

Sports

Eksandeshlive Desk

खूंटी : बिरसा कॉलेज खूंटी में चल रही तीन दिवसीय रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलीट मीट का समापन शनिवार को हो गया। महिला वर्ग में 100 मीटर, 400 और 800 मीटर, डिस्कस थ्रो का फाइनल इवेंट हुआ जबकि पुरुष वर्ग में 400 रिले रेस, 800 और 100 मीटर के फाइनल इवेंट हुए। ओवरऑल चैंपियन का खिताब एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची को दिया गया।

पुरुष वर्ग में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची की टीम विनर रही और राम लखन सिंह यादव कॉलेज रनर। महिला वर्ग में एसएस मेमोरियल कॉलेज की टीम विजेता और संत जेवियर्स कॉलेज रांची की टीम दूसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के रामचंद्र संग को बेस्ट एथलीट और महिला वर्ग में एसएस मेमोरियल कॉलेज की प्रीति प्रमाणिक को बेस्ट एथलीट का खिताब दिया गया। बिरसा कॉलेज खूंटी को तीन गोल्ड तीन रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 12 मेडल मिले। तीन गोल्ड मेडल के साथ हीरा संग को 1500 और 800 दौड़ में गोल्ड मेडल जैवलिन में अमर कुमार ने गोल्ड मेडल मिला।

एथलीट मीट के समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय रांची के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि के समृद्ध भारत के नवनिर्माण मैं खेल की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों में रुचि और भाग लेने को कहा। उन्होंने खेल आयोजन के लिए बिरसा कॉलेज खूंटी की सराहना की। इस अवसर पर खूंटी जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि खूंटी जिला खेलों के लिए जाना जाता है। उन्होंने खूंटी जिले में एक स्पोर्ट्स सेंटर खोलने का आश्वासन दिया।

समापन समारोह में संत जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लकड़ा और एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीपी वर्मा भी शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सचिव राजकुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर बिरसा कॉलेज खूंटी की प्रभारी प्राचार्य जे किड़ो, राजकुमार गुप्ता, डॉ जया भारती कुजूर, प्रो पूनम, डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, सुधांशु शर्मा, डॉ.सिज़रेन सुरीन, डॉ. प्रियंका, डॉ. संगीता संगा, डॉ कोर्नेलियुस मिंज सहित कॉलेज के कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

Spread the love