संत जेवियर्स कॉलेज में नाटक व रंगमंच पर कार्यशाला

360° Education Ek Sandesh Live


Sunil Verma
रांची: संत जेवियर्स कॉलेज राँची में अंग्रेजी (भाषा व साहित्य) विभाग, पत्रकारिकता विभाग व आईक्यूएसी द्वारा रंगमंच व नाटक विषय आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रंगमंच व नाटकों के मूल सिद्धांतों की विवेचना करते हुए इनकी बारीकियों से अवगत कराया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित एशियन अकादमी आॅफ फिल्म एंड थियेटर के सिद्धार्थ प्रधान ने विद्यार्थियों को थियेटर के सिद्धांत से अवगत कराते हुए बताया कि निरंतर अभ्यास करने से किसी भी तरह के काम में पारंगत हो सकते हैं। उन्होनें कार्यशाला में कहानी कहने के तत्व , अभिनय तत्व, अभिनय के दौरान उत्पन्न होने वाले मानवीय भावनाएं व व्यक्तित्व महत्व के चार तत्व आंगिक,वाचिक, अहार्य व सात्विक की पूर्ण विवेचना की। कार्यशाला में उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन. लकड़ा, एस जे ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन भी अभिनय की तरह है जिसको जुनून और अभ्यास की मदद से व्यक्तित्व में निखार लाकर व्यतीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को थियेटर के विभिन्न हस्तियों का उदाहरण देकर विषय क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में दोनों विभागों के छात्रों ने हिस्सा लिया।
मौके पर आईक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार, अंग्रेजी (भाषा व साहित्य) विभागाध्यक्ष डॉ सीमा खलखो, डॉ उदिता , शुभम कुजूर, सौरव सिंह व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the love