Eksandeshlive Desk
रांची : सेवा भारती, झारखंड का दो दिवसीय सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग रांची के जोन्हा स्थित सेवा धाम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम विकास के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य सिद्धिनाथ सिंह ने कहा कि देश की नौका को परम वैभव तक ले जाने वाला नाविक, सारथी महिलाओं को बनना होगा।पौराणिक कथाओं का स्मरण करते हुए उन्होंने बताया कि देवासुर संग्राम में राजा दशरथ की सारथी रानी कैकेई बनी थीं। फिर एक वरदान मांगकर रानी कैकेई ने जन उद्धार के लिए राम को वनवास भेजा। क्योंकि राजा का बेटा ही राजा होगा, यह संस्कृति नहीं विकृति है। प्रशिक्षण वर्ग में शामिल महिला कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सेवा भारती के कार्यों से जुड़ कर सामाजिक बदलाव लाना होगा। समाज परिवर्तन की सारथी मातृशक्ति ही हैं। मौके पर सेवा भारती, झारखंड के संरक्षक ओम प्रकाश केजरीवाल का भी आशीर्वचन प्राप्त हुआ एवं धन्यवाद ज्ञापन सेवा भारती, बोकारो महानगर उपाध्यक्ष राज कुमार ने किया।
दो दिवसीय सेवा सारथी प्रशिक्षण वर्ग में पर्यावरण,जल संरक्षण,नागरिक कर्तव्य पालन, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी अपनाओ व परिणामकारी सेवा कार्य वृद्धि को लेकर तज्ञ महानुभावों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वर्ग में आए सेवा सारथी ने भी अपने अनुभव कथन साझा किया एवं अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सेवा के माध्यम सामाजिक नवजागरण का संकल्प लिया। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में सेवा भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, रमाकांत दूबे,रामाशंकर बगड़ीया, उमाशंकर केजरीवाल, हरिनारायण, लवकेश उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।