Mukesh
नामकुम: हहाप पंचायत के चरना बेड़ा, जामुन टोली का सड़क को मरम्मती कार्य हहाप मुखिया नन्हे कच्छप व गार्मिणों के सहयोग से रविवार को सड़क का निर्माण किया गया। मुखिया ने सड़क का निर्माण न होने के कारण जानू गांव के लोगों को काफी परेशानी होती थी। इस पर पंचायत निर्णय लिया गया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क का मरम्मती कर निर्माण किया। क्योंकि उक्त रास्ते से हर लोगों को बहुत ही समस्या होती थी, पर हल निकाला गया। यह पल हमेशा याद रहेगा। इस मौके पर गार्मीण – वार्ड सदस्य विनोद कच्छप, मादी टोप्पो, विलसन लकडा़, अजय कच्छप, मदन तिग्गा, एतवा तिर्की, डुकमा कच्छप, सोमरा स्वांसी ,बुधवा लकडा़, राजेन लकड़ा, जगना नाग सहित अन्य उपस्थित थे।