Ranchi: एक अप्रैल से देशभर में टोल टैक्स में बढोत्तरी कर दी गई है. NHAI (National Highways Authority of India) ने टोल दरों में 3.5% से 7 % तक बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है. कम दूरी के लिए 10% तक एक्सट्रा शुल्क देना होगा. क्योंकि अलग-अलग रेट से 2 लेन और 4 लेन की वसूली होती है. वाहनों के नए दरों में 3.5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक वृद्धि अलग-अलग टोल प्लाजा में की गई है. झारखंड के सभी 14 टोल प्लाजा में शुक्रवार रात 12 बजे से ही बढ़ी हुई दर प्रभावी हो गई है. रांची-रामगढ़ एनएच में ओरमांझी टोल प्लाजा में कार, जीप और हल्के वाहनों को 125 रुपए भुगतान करना होगा, पूर्व में 115 रुपए टोल टैक्स लगता था. रांची-टाटा एनएच में एदलहातू टोल प्लाजा में अब कार, जीप और हल्के वाहनों से सिंगल जर्नी पर अब 115 रुपए देना होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब छोटी दूरी के लिए भी 10 % एक्सट्रा भाड़ा देना होगा. NHAI को मुताबिक, हाल के दिनों में एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए टोल टैक्स बढाने का निर्णय लिया गया है.
क्या है टोल टैक्स?
सरकार के द्वारा आधारभूत संरचना (basic infrastructure) को मजबूत करने के लिए हाइवे का निर्माण किया जाता है. इसी के तहत देश के कई भागों में हाइवे का निर्माण तेजी से जारी है. इसके रखरखाव के लिए ही टोल टैक्स लिए जाते हैं. इस दौरान ही सरकार के द्वारा देश के कई राज्यों में टोल टैक्स बढ़ा दी गई है. बता दें कि टोल टैक्स की वृद्धि के बाद सफर और भी महंगा हो जाएगा.