ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा कुजू नदी पुल के पास शनिवार रात हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी और टक्कर लगते ही स्कूटी कई मीटर तक घिसटती चली गई।

मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी : प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love