भारत विविधताओं का देश, यहां पल-पल बदलती राजनीति को लेकर भविष्यवाणी करना संभव तो बिल्कुल भी सही नहीं होगा. कुछ हफ्ते पहले तक कर्नाटक की कुर्सी पर विराजमान भाजपा अब विपक्ष में बैठी नजर आएगी. भारत की वर्तमान राजनीति में कब कौन सा दल अनेक सियासी कारणों से अपने पुराने साथी को छोड़ नई सियासी राह पर निकल पड़ते हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा. कभी एक दूसरे की घोर विरोधी रहीं राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लेती हैं तो मौका मिलते ही साथ भी छोड़ने में पीछे नहीं हटती.
भारत की राजनीति में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है. हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे भारत में फिलहाल किस राज्य में किस पार्टी की सरकार है. लेकिन उससे पहले एक सवाल क्या आपको सच में ऐसा लगता है कि भारत से कांग्रेस का सफाया हो गया है अगर हां तो ये आंकड़े शायद आपको चौंका दें. बता दें कि साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से बीजेपी का कई राज्यों में विस्तार हुआ है. एक समय ऐसा भी आया जब देश के 29 राज्यों में से 20 राज्यों में बीजेपी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से शासन थी. इसका मतलब, इन राज्यों में या तो बीजेपी के ही मुख्यमंत्री थे या फिर उसके समर्थन से किसी दूसरे दल के मुख्यमंत्री बने थे. आइए आपको बताते हैं मौजूदा समय में किन-किन राज्यों में किस राजनीतिक दल की सरकार है.
शुरुआत भाजपा से करते हैं
सबसे पहले बात उन राज्यों की करते हैं जहां मुख्यमंत्री, भाजपा के ही नेता हैं. इस समय देश के ग्यारह राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री उनका नेतृत्व कर रहे हैं. जिसमें गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के नाम शामिल हैं.
वहीं, बीजेपी नागालैंड में एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है और नेफियू रियो वहां के मुख्यमंत्री हैं, मेघालय में सीएम कॉनराड संगमा (एनपीपी) से हैं. पुदुचेरी के सीएम एन. रंगास्वामी (एनआर कांग्रेस) के नेतृत्व में दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार चला रही है. वहीं, हाल ही में बीजेपी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ सरकार का गठन किया है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंद मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
वहीं, अब बात कांग्रेस की करते हैं. कर्नाटक में जीत के साथ, कांग्रेस अब सात राज्यों में सत्ता में होगी. इनमें से चार राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अब कर्नाटक जहां कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में है. तो वहीं तीन अन्य राज्य- बिहार, झारखंड और तमिलनाडु जहां कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. बिहार में कांग्रेस जदयू और राजद के साथ सरकार में है. वहीं, झारखंड में कांग्रेस जेएमएम और राजद के साथ सरकार में है. तो लमिलनाडू में DMK के नेतृत्व वाले धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन ने चुनाव जीता. DMK ने अकेले 133 सीटें हासिल कीं. इस गठबंधन का एक हिस्सा कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत हासिल की और इस तरह वर्तमान एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार का कांग्रेस एक हिस्सा है.
इसके अलावा देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां ना तो कांग्रेस सरकार में हैं और ना ही भाजपा. जिनमें पंजाब भगवंत मान (आम आदमी पार्टी), दिल्ली अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), ओडिशा नवीन पटनायक (बीजू जनता दल), केरल पिनराई विजयन (सीपीएम), पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), आंध्र प्रदेश वाईएस जगनमोहन रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), तेलंगाना के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना राष्ट्र समिति), सिक्किम प्रेम सिंह तमांग (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), मिजोरम जोरामथंगा (मिजो नैशनल फ्रंट) शामिल है. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव होने हैं.