Eksandeshlive Desk
गुमला: जिले के शहरी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला पर्यटन , कला- संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा विभिन्न पर्यटन स्थलों के निर्माण एवं मर्रमती का कार्य प्रारंभ करने हेतु योजना तैयार की जा रही हैं इसी क्रम में आज सोमवार को जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित रॉक गार्डन को भी पर्यटन क्षेत्र एवं पर्यटकों के आकर्षण केंद्र के रूप में परिवर्तित करने हेतु उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी एवं नगर परिषद प्रशासक को रॉक गार्डन के मर्रमती करने से संबंधित डीपीआर तैयार करने की बात कही। उक्त क्षेत्र में पर्यटकों के आकर्षण के लिए नए तकनीकों का उपयोग करते हुए पर्यटकों के लिए मनोरंजन के केंद्र के रूप में निर्माण करने हेतु योजनाओं पर चर्चा हुई। रॉक गार्डन में डार्क रूम, थ्री डी रूम , वीआर जैसे कई तकनीकी मनोरंजक गतिविधियों को सुरुआत करने को लेकर भी योजनाएं बनाई गई। उपायुक्त ने उक्त क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए भी झूले इत्यादि के निर्माण करने की बात कही। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोलर लाइट की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी योजनाओं एवं उक्त क्षेत्र के विकास को लेकर संबंधित अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया जिसे राज्य सरकार को भेजी जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने बिरसा मुंडा एग्रोटेक पार्क में भी आवश्यक मर्रमत करवाने हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें
*