विधायक ने बांध का किया शिलान्यास

360° Ek Sandesh Live Politics

Amit Rnjan

कोलेबिरा : कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत नवा टोली पंचायत के सनबोथा मे बांध का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त काम हो जाने से क्षेत्र के किसानों, मक्षुआरे आदि लाभान्वित होंगे। किसान अपने खेतों में पानी के बिना खेती नहीं कर पा रहे हैं, अब उनके खेतों तक पानी पहुंचेगा। विधायक ने कहा कि हमारा देश और प्रदेश कृषि पर आधारित है, यहां के किसान खेती और जंगल के उपज पर निर्भर है। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार ने किसानों के लिए अनेकों लाभकारी योजनाएं चलाई है। किसान कैसे सशक्त और समृद्ध हो इसपर सरकार कार्य कर रही है। कृषि विभाग के माध्यम से खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह डीप बोरिंग,तालाब निर्माण आदि किए जा रहे हैं। किसानों का जहां 50 हजार का कृषि ऋण माफी हो रहा था अब दो लाख तक माफी योजना सरकार ने लाई है। यही नहीं सभी क्षेत्रों में झारखण्ड राज्य की सरकार लाभकारी योजनाएं चलाई है। जो अभी धरातल पर कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल प्रसाद, फ्रांसिस बिलुंग, प, सुनील खड़िया, अशफाक आलम राकेश कोनगाड़ी, जमीर अहमद जमीर हसन राकेश कोनगाड़ी अमृत डुंगडुंग आदि मौजूद थे।