रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा के नाम से उन्हें 6 सूत्री मांग पत्र सोपा मांग पत्र के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवं प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने अजीत कुमार सिन्हा को मांग पत्र सौंपते हुए कहा के विश्वविद्यालय द्वारा जो पीएचडी एंट्रेंस नियमावली जारी किया गया है उसमें ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को जनरल कैटेगरी में रखा गया है। जबकि यूजीसी द्वारा 2022 में नई गाइडलाइंस के अनुसार ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 5% को लाभ दिए जाने का प्रावधान है। विश्वविद्यालय द्वारा इसकी अनदेखी की गई है विवाविद्यालय यूजीसी नियमावली 2022 के तहत नोटिफिकेशन जारी किया जाए ,विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय एवं पीजी विभाग में भारी संख्या में शिक्षकों की कमी है जिस छात्र-छात्राओं को आए दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं उनकी पढ़ाई पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय के किसी भी महाविद्यालय में पुस्तके उपलब्ध नहीं है जिस छात्र छात्राएं काफी परेशान रहते हैं किताबें ही छात्र-छात्राओं की जीवन की मूल पूंजी है मगर जब से नई शिक्षा नीति लागू हुई है तब से अब तक विश्वविद्यालय द्वारा इस पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं दिखाया गया है यह विश्वविद्यालय का छात्र-छात्राओं के प्रति उदासीन रवैया को साफ-साफ दशार्ता है, वही आगे अभिषेक शुक्ला ने कहा 2019 के बाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं विगत 4 वर्षों से छात्र संघ चुनाव न करा कर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के आवाज को दबाकर छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार से वंचित रखना चाहती है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है । वही विश्वविद्यालय महासचिव बीएस महतो ने कहा यूजी सत्र 21-24 काफी विलंब से चल रहा है अभी तक सिर्फ तीन ही सेमेस्टर की परीक्षा हुई है, जबकि आने वाले 6 महीने में तीनों सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी है। समय पर सेशन कंप्लीट नहीं कराया गया तो इस सत्र के छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कुलपति ने प्रतिनिधि मंडल को अस्वशन दिया की सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि अगर छात्र आजसू की मांग को पूरा नहीं किया गया तो अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू छात्र हित में आंदोलन करेगी। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से छात्र आजसू के ओम वर्मा ,चेतन प्रकाश, राहुल तिवारी,रांची विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष दीपक दुबे, बिपिन यादव, बीयेश महतो, अमित तिर्की, अकाश नयन, पीजी विभाग से मजीत साहू, प्रियांशु शर्मा, मदन महतो, रोशन नायक , विशाल कुमार यादव, विशाल गुप्ता, साहिल कुमार के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।