वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

Education States

Eksandeshlive Desk

जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के कई स्कूलों में गुरुवार को जमुआ के सीओ संजय पांडेय और हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।अभियान में विद्यालय के बच्चों,शिक्षकों व अभिभावकों ने भाग लिया।हाँथ उठाकर सबो ने  सन्कल्प किया कि अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित कर चुनाव में मतदान की प्रतिशत को आगे बढ़ाएंगे।उच्च विद्यालय भंडारों,मध्य विद्यालय चिकनाडीह एवं मध्य विद्यालय किसगो के सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ साथ शिक्षकों एवं अभिभावकों ने जागरूकता अभियान और प्रतिज्ञा कार्यक्रम में हिस्सा लिया।मौके पर जमुआ के सीओ संजय पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान सबसे बड़ा कार्य और दान है।इसे हर नागरिक महत्वपूर्ण समझें ।हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने जागरूकता अभियान में कहा हर नागरिक का कर्तब्य है कि वोट दें।कहा मताधिकार आपके नागरिक होने का सबसे पड़ा प्रमाण और आपकी सबसे बड़ी ताकत है।इसका इस्तेमाल जरूर करें।कहा कि स्कूली बच्चे भी अपने माता पिता एवं परिजनों को एक वोट की ताकत और महत्व को बतलावें और उन्हें मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रेरित करे

Spread the love