जिला स्तरीय शांति समिति ने हिंदू नववर्ष, ईद और सरहुल त्यौहार को लेकर बैठक हुआ सम्पन्न
लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद कार्यालय, लोहरदगा के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से हिंदू नववर्ष, ईद और सरहुल त्यौहार के आयोजन को लेकर प्रखण्डवार चर्चा की गई। उपायुक्त, लोहरदगा ने इस मौके पर कहा कि किसी भी शोभायात्रा या कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति अवश्य लें। शोभायात्रा के लिए जो भी रूट निर्धारित किया गया हो उसका पालन अवश्य करें। कोई भी अपने दिये हुए रूट से भटके नहीं। आयोजक इसका ध्यान रखें ताकि कोई भी अव्यवस्था उत्पन्न ना हो। आदर्श आचार संहिता लागू है जिसे देखते हुए आप अपने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी अवश्य करायें। पर्व-त्यौहारों व निर्वाचन को देखते हुए जिला में सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्त किये हैं। युवा वर्ग को पर्व-त्यौहारों में विशेषकर आदर्श आचार संहिता में अपनी भावनाएं नियंत्रित करने की आवश्यकता है। शांति समिति के सदस्य युवाओं को जागरूक करें। इस महीने कई पर्व-त्यौहार हैं। सभी पर्व-त्यौहार आप सभी मिल-जुल कर मनाएं और जिला में सौहार्द्रपूर्ण महौल का उदाहरण प्रस्तुत करें। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि जिला में बीते वर्षों से सभी पर्व-त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। बीती शांति समिति की बैठकों में जिन बिंदुओं पर बात हुई है वे सभी अच्छी तरीके से लागू की गई हैं। आगे भी ऐसी ही शांति-व्यवस्था रहेगी। आप जो भी कार्यक्रम आयोजित करें उसकी अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें। निर्वाचन के कारण आदर्श आचार संहिता जिला में लागू है जिला में शांति-व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि पर्व-त्यौहारों में किसी प्रकार के गड़बड़ी की संभावना पर आप अपने संबंधित थाना, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी या जिला के पदाधिकारियों को सूचना अवश्य दें। विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु सभी क्षेत्र में कार्यपालक दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। किसी भी सूचना को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता भी जान लें कि व फेक है यस सही। बैठक में सभी प्रखण्डों से आये शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व समस्याएं रखी गईं। बैठक में अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, आईटीडीए परियोजना निदेश सुषमा सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।