नामकुम सिरखा टोली बाइक व स्कूटी जोरदार टक्कर

360° Ek Sandesh Live



नामकुम: नामकुम सिरखाटोली के आर्मी ऑफिसर मेस के सीमप बाइक व स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई, इस टक्कर में स्कूटी सवार सीसीएल डीएवी राजेन्द्र नगर कि शिक्षिका साधना झा (55) की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद युवकों व महिला काफी देरी तक सड़क पर पड़ी रही। जबकि घटना के वक्त पीसीआर 18 के 100 मीटर दूरी पर खड़ी थी, लेकिन दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंची। दुर्घटना के वक्त अपनी जीपसी से गुजर रहें आर्मी के ऑफिसर व जवानों ने सड़क पर पड़े बाइक सवार युवकों गंभीर रूप घायलों को तत्काल अपनी जीपसी से नामकुम प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। और उन्होंने महिला को टेम्पू को रोकवा कर महिला को अस्पताल भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोशित कर दिया और दोनों घायल युवकों को इलाज के रिम्स रेफर कर दिया। स्थायी लोगों के अनुसार घटना करीब दोपहर के 2.30 बजे अपनी स्कूटी जेएच01डीएन9307 से कोचाटोली से सदाबहार चौक की ओर जा रही थी, इसी क्रम में विपरित दिशा कि ओर से चुटिया निवासी सागर केरकेट्टा (19) व साहिल नायक (18) जेएच01एफएच 6909 बाइक से आर्मी कैम्प की ओर जाने क्रम में सीधी टक्कर हो गई।