आठवी की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamash Thakur

रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के अंतर्गत राम सखी टावर फ्लैट में रहने वाली आठवी की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्मत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार तुपुदाना चौक के पास स्थित राम सखी टावर फ्लैट नंबर 06/ई में रहने वाले श्यामजीत भारद्वाज की पुत्री परिधि भारद्वाज(13) वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका परिधि भारद्वाज आठवी में पढाई करती थी। किसी बात को लेकर परिधि की मां ने डाट- फटकार की थी। जब फ्लैट में परिवार के लोग नही थे। तब परिधि भारद्वाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस की सूचना तुपुदाना ओपी की पुलिस मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है।

Spread the love