अस्पताल में भर्ती बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सुरक्षा बढ़ाई गई, डॉक्टरों ने कहा- उपचार का असर बेहद धीमा

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

ढाका : बांग्लादेश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें राजधामनी ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में 23 नवंबर को भर्ती कराया गया था। 27 नवंबर को उन्हें चौथी मंजिल स्थित सीसीयू में स्थानांतरित किया गया। मंगलवार को दोपहर अस्पताल के बाहर उनके निजी चिकित्सक ने कहा कि उनपर उपचार का बेहद धीमा असर हो रहा है। इससे पहले ढाका पुलिस ने इस अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी। चौथी मंजिल को पूरी तरह खाली करा लिया गया। लंदन में निर्वासन में रह रहे खालिदा के बेटे तारिक रहमान ने मां के ठीक होने के लिए दुआ करने वाले लोगों का आभार जताया है।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आज तड़के अचानक एवरकेयर अस्पताल पहुंचकर खालिदा जिया की सुरक्षा कड़ी कर दी। विशेष सुरक्षा बल ने अस्पताल का चप्पा-चप्पा छाना। उम्रजनित अनेक बीमारियों से जूझ रहीं 80 वर्षीय खालिदा को एवरकेयर अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। देश की अंतरिम सरकार ने उनके स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें वीवीआईपी (अति-अति महत्वपूर्ण व्यक्ति) घोषित कर उन्हें सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा बल प्रदान करने की अधिसूचना जारी की। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक संदेश में खालिदा जिया के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। इस बीच ऐसे संकेत मिले हैं कि लंदन में रह रहे उनके बेटे तारिक रहमान ने स्वदेश लौटने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता जताई है। प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं बेगम खालिदा जिया की सेहत के बारे में जानकर बहुत परेशान हूं। हमारी सच्ची दुआएं और शुभकामनाएं उनके जल्दी ठीक होने के लिए हैं। भारत हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है, जिस तरह से हम कर सकते हैं।” भारतीय प्रधानमंत्री का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब खालिदा ज़िया का एडवांस्ड मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है।

प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी के उपाध्यक्ष अहमद आजम खान ने कहा है कि खालिदा ज़िया की हालत बहुत नाजुक हो गई है। रविवार रात से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं। आज दोपहर 12ः30 बजे अस्पताल के बाहर खालिदा जिया के निजी डॉक्टर और पार्टी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एजेएम जाहिद हुसैन ने पत्रकारों को उनकी तबीयत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि खालिदा जिया पर उपचार का असर तो पड़ रहा है, पर वह बिलकुल धीमा है। मेडिकल बोर्ड से सलाह मांगी गई है कि क्या उन्हें आसानी ने उपाचर के लिए विदेश ले जाया जा सकता है। ब्रिटेन के डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम आज खालिदा जिया को देखने आएगी। उन्होंने सभी से दुआ मांगी और लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की।

Spread the love