आज से दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

Ek Sandesh Live Religious Sports

Eksandeshlive Desk

रांची: शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू गुरगांई बुढ़ीबागी मैदान ओरमांझी में।
युवा पावर फुटबॉल क्लब गुरगांई के देखरेख में तीन दिवसीय मैच का उद्घाटन मैच ग्रुप A का जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा बनाम फुटबॉल क्लब आनंदी के के बीच खेला गया। जिसमें जयराम स्पोर्टिंग क्लब बीसा 1-0 से विजय हुई। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि राजेश कश्यप खिजरी विधायक विशिष्ट अतिथि कमिश्नर मुंडा जिला परिषद पश्चिमी ओरमांझी आशीष साहू भाजपा युवा दस्तक अध्यक्ष ओरमांझी विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस तुलसी खरवार हरिमोहन महतो रवि साहू सुरेश साहू संयुक्त रुप से मैच का उद्घाटन किये। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किए भूमित 11 बेलवा टोली एवं डायमंड क्लब रांची। जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल मैच में चंदेश्वर कुमार एवं दूसरा मैच में पवन करमाली को प्लेयर ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। मौके पर चंद्रदेव मुंडा, सेवाराम महतो, रामप्रसाद धर्मनाथ मुंडा, मोहन बेदिया, रामदयाल गंझू, आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलांबर सिंह, सचिव विनोद कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दीपक नायक, उपाध्यक्ष सनी सिंह, उपसचिव जीवनलाल मुंडा, जयवीर बेदिया, नकुल बेदिया, अजय गंझू, प्रदीप मुंडा, दिलीप मुंडा, नितेश मुंडा, शंकर मुंडा, सत्य सिंह, भरत मुंडा, नितेश पाहन, प्रीतम सिंह, विकास मुंडा एवं सभी सदस्यों मौजूद थे।