आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रिनपास निदेशक से मिला

360° Ek Sandesh Live In Depth


sunil verma
रांची: आजसू पार्टी संगठन सचिव रांची जिला समिति स पूर्व मुखिया कांके रांची अभिषेक राज हेरेंज के नेतृत्व में निदेशक रिनपास कांके जयंती शिमलाई खेश को रिनपास में होने वाले बहाली एवं रिनपास में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों महिला एवं पुरुष के अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत एवं स्थानीय को प्राथमिकता को लेकर ज्ञापन एवं अनुरोध पत्र दिया। श्री हेंरेंज ने कहा कि इन दिनों निदेशक ने अस्वस्थ किया कि जल्दी ही इस पर विचार किया जाएगा मौके पर पवन कुमार, दीपू वर्मा , प्रेम पासवान, शेखर टोप्पो सहित अनेको लोग मौजूद थे।

Spread the love