आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त

Ek Sandesh Live States

Amit Ranjan

सिमडेगा: आम जनमानस के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त के जनता दरबार में जमीन का मापीं कराने, आंगनबाड़ी सेविका चयन, पिता के मृत्योपरान्त पिता के स्थान पर उतराधिकारी देय लाभ दिलाने एवं अन्य से संबंधित मामले आये। उपायुक्त द्वारा जनता दरबार में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के पश्चात सभी संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अग्रसारित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे।