हेमंत जी विपक्षियों से- देखिए, हमने लूटने में कोई कमी नहीं की : बाबूलाल मरांडी

Ek Sandesh Live Politics

बिहार की राजधानी पटना में आज (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक है. इस बैठक में शामिल होने देश के कई बड़े नेता बिहार पहुंचे हैं. ऐसे में इसमें शामिल होने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे हैं. हेमंत सोरेन के विपक्षी एकता बैठक में जाने को लेकर झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा है.

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि झामुमो की लोकसभा में एक और राज्यसभा में एक सीट होने के बावजूद वो आत्मविश्वास से परिपूर्ण है. बाबूलाल ने बताया कि इस बैठक में हेमंत सोरेन विपक्षी पार्टियों से क्या बात करेंगे.

बाबूलाल ने ट्वीट में यह लिखा

“लूटतंत्र सल्तनत” के एक्सिडेंटल राजकुमार श्रीमान हेमंत सोरेन जी भी पटना में आयोजित विपक्षियों के “धूर्तबंधन” सम्मलेन में भाग लेंगे. सुन रहे कि झामुमो अपने मात्र एक लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य होने के बावजूद आत्मविश्वास से परिपूर्ण है. इस सम्मेलन में संभव है कि कुछ इस प्रकार का वार्तालाप हो- हेमंत जी विपक्षियों से- देखिए, हमने लूटने में कोई कमी नहीं की. पानी से लेकर पहाड़ तक और कोयला से लेकर बालू तक में अरबों रुपये कमाए. लेकिन समस्या है कि अब जांच एजेंसियों का फंदा मेरे गले के आस पास घूम रहा है. कृपा करके, मुझे बचाइये. विपक्षी- ठीक है, हम लोग कहेंगे कि सब झूठ है और हेमंत तो राज्य का भला चाहते हैं. लेकिन, हमको क्या मिलेगा? हेमंत जी- अरे, आप आइये न झारखंड. जहाँ मन वहाँ लूट मचाइये. बस हमको बचाइये. बाक़ी जो होगा देखा जाएगा.”