भारत का 28वां राज्य झारखंड, जिसको जंगल की भूमि’ के रूप में भी जाना जाता है. झारखंड प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भरपूर है. झरनों से लेकर हरे-भरे जंगलों, विशाल जल निकायों, के लिए झारखंड को जाना जाता है. वैसे तो झारखंड पर्यटक स्थल से भरपूर है, पर आज भी कई लोग इस राज्य की खुबसूरती और पर्यटल स्थलों से अनजान है. आज हम आपको बताएंगे झारखंड के 4 ऐसे स्थलों के बारे में जिसे आप एक जरूर घूमने जा सकते हैं.
- बैद्यनाथ धाम
झारखंड में सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थल है बैद्यनाथ धाम, 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है, जिसे मंदिर बैद्यनाथ के नाम से भी जाना जाता है.देवघर में बैद्यनाथ धाम हिंदू चंद्र कैलेंडर के श्रावण महीने के दौरान सबसे प्रसिद्ध हो जाता है.
2. नेतरहाट
नेतरहाट झारखण्ड राज्य के रांची नगर से 154 किमी की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है और घने वनों से ढका हुआ है. यह एक सुन्दर पहाड़ी स्थल है, जिसे ‘क्वीन ऑफ़ छोटानागपुर’ के नाम से भी जाना जाता हैं। इस स्थान से कर्क रेखा भी गुजरती है. नेतरहाट झारखण्ड राज्य का वह स्थान है, जहाँ राज्य की सबसे ज़्यादा वर्षा होती है. घने जंगल के बीच बसे इस जगह की प्राकृतिक सुन्दरता सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए आते हैं.
3. पतरातू घाटी
झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित है पतरातू नाम का एक गांव ( जिसे लोग प्यार से घाटी नगर भी कहते हैं) जिसके चारों ओर पहाड़ ही पहाड़ भरा हुआ है. इसी पहाड़ों को काटकर एक बहुत ही खूबसूरत घुमावदार घाटी बनाया गया है. जो अपने मनमोहक हरियाली वातावरण, पहाड़ी सौंदर्य, और बड़े बांध (डैम) के लिए जाना जाता है. यह घाटी नगर समुद्र तल से करीब 1300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप छुटि्टयों पर घूमने और मौज – मस्ती करने के लिए आ सकते हैं.
4. दशम फॉल
झारखंड राज्य के प्रमुख जलप्रपातों में से एक है दशम फॉल. ये झारखंड के टॉप 3 पॉपुलर फॉल में शामिल है. दशम फॉल ( Dasam Fall ) झारखण्ड की राजधानी – राँची से करीब 35 Km दूर दक्षिण – पूर्व (South – East), बुण्डू से करीब 20 km तैमारा थाने के पानसाकाम गांव में कांची नदी पर स्थित है. यहाँ की सुंदरता को देखने लोग दुर दुर से आते है. यह फॉल सुन्दर वनों के बीच स्थित है. यहाँ का वातावरण लोगों को एक सुकून प्रदान करती है.