मेरा माटी मेरा देश के तहत निकाली गई अमृत कलश यात्रा

360° Ek Sandesh Live Religious States

इन्टरगंज: पखण्ड में रामनारायण +2 उच्च विद्यालय में वृहस्पतिवार को मेरी भाडी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा-पखण्ड कार्यालय तक निकाली गई। नेहरू युवा केन्द्र चतरा एवं न्ही आर पी एफ 190 बरालिएन चतरा के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमे रामनारायण +2 उच्च वी के बच्चे समेत ग्रामीण व जनप्रनिधि शामिल हुए एवं मध्यविद्यालय हन्दगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद खेल मैदान पहुँचे जहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में बच्चो ने एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीत पर नृत्य किया इस कार्यक्रम ममता देवी प्रमुख्य, राहुल कुमार गुप्ता उपप्रमुख, हीरा लाल झा रफढऋ 190 वाहनी हन्टरगंज, थाना प्रभारी सनोज कुमार, मध्य के -पाचार्य टन्टसँग – प्रमोद कुमार, रामनारायण +215म्च विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार, एवं बसती पत्रा सुसिया नावाडीह पंचायत ने भारत को आजादी दिलाने में वीर शब्दों के बारे बताया। इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन वलिदान करने वाले बहादुर पेय-पण का शपथ दिलाते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और वीरो को याद करके उनका समान करना है। विकाश भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता व एक जुटता तथा नागरिको की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है। नेहरू युवा केन्द्र चतरा के उपनिदेशक ललीता कुमारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के वीरो को नमन, बंदन का एक सर्वश्रेस्ठ कार्यक्रम है।