दर्जनों की संख्या में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा,
Eksandeshlive Desk
नामकुम: नामकुम के रविवार को पतराटोली स्थित विनंदिनी आवास मे भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद प्रो. आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, जिप सदस्य सह भाजपा नेता रामअवतार केरकेट्टा, मुखिया कार्मेला कच्छप, बरगांवा मुखिया अनिता तिर्की, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक,संघ के विजय बहादूर सिंह की उपस्थित में कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेता गोल्डी सिन्हा व नागेंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में विवेक पूर्ति, संतोष कुमार सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा का दामन थामा। सभी को मुख्य अतिथियों ने माला पहनकर व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार सिंह व राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य साहू, व प्रदीप वर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए आईना का काम करते है, हम सभी लोग जब सोते है तो वह दिन हो रात पत्रकार जान जोखिम में डालकर समस्याओं व सच को बाहर निकालकर लोगों के समक्ष रखते है। मौके पर सांसद प्रो आदित्य ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी है, किसान, गरीब, युवा व महिलाओ के के विकास के कार्य किया है। कोरानाकाल के बाद से ही किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना, सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी वोद में में राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 जैसी अन्य समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व में किया गया है। प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है, इसमें युवा और महिलाएं विशेषकर पार्टी के साथ बहुत तेजी से जुड़ रहे है। सबका साथ सबका विश्वास मंत्र को सभी लोगों ने स्वीकार किया है।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में गुलजार खान, शादाब खान, समर खान, मुकेश शर्मा, सुराजमानी सिंह, सतीश ठाकुर, रितिक कुमार व पूजा कुमारी, दिनेश कुमार किनू को उनके स्वच्छ पत्रकारिता पर राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू व मनोज कुमार सिंह ने शोल् ओढ़कर,सम्मानित किया।
मौके पर किसान मोर्चा के अमरनाथ चौधरी, डॉ अंजेश कुमार, भानुमती देवी,, रूपा चौहान, पार्वती देवी, बिकू सिंह, कृष्णा कुमार, अनिरूद्ध पांडे, विकास सिंह, गोपाल चौधरी, रवि कुमार, बिनोद साहू, अशोक मुंडा, सुबोध सिंह, संतोष सिंह, हरिकांत सिंह, अरुण झा, ललन ठाकुर, संदीप कुमार, अजीत सिंह, कन्हैया सिंह, प्रदीप सिंह, किनु सिंह, दिनेश कुमार, टिंकू झा, अखिलेश यादव, रामाधार सिंह, मीनू देवी, शंकर पांडे, विमल कुमार, शिव मिश्रा, ओम मिश्रा, प्रकाश भारती, पृथ्वी सिंह, देव सिंह, बिनोद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।