दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित समारोह में रांची की लेखिका मेघा रानी को उसकी लेखनी के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. बता दें कि उन्हें ये सम्मान मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त WHRPC (World Human Rights Protection Commissions) की ओर से दी गई है. इस सम्मान के बाद अब वो डॉ मेघा रानी के रुप में जानी जाएगी.
मेघा रानी पिछले कई सालों से लेखनी के क्षेत्र में काम कर रही है. पिछले वर्ष भी दिल्ली में स्त्री वन इंडिया वीमेन अचीवमेंट अवॉर्ड्स की ओर से उन्हें स्त्री वन इंडिया एंगेजिंग लिटरेचर अवॉर्ड (Stree One India Engaging Literature Award) दिया गया था. यह अवार्ड उनके आर्टिकल्स मातृभाषा हिंदी में लिखने के लिए दिया गया था.
मेघा रानी पिछले कई सालों से लेखन का काम कर रही हैं. “शाश्वत सृजन” और “श्रीकृष्ण लीला” (को- राइटर) भी उनके द्वारा ही लिखा गया है. श्रीकृष्ण लीला किताब के नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड और OMG बुक रिकॉर्ड दर्ज हैं.
मेघा ने अभी हाल में एक नया बुक “अस्तित्व एक नारी का” लिखी है. जिसका बहुत जल्द विमोचन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बहुत सारे पब्लिकेशन और मैगजीन के साथ काम किया है. उनके राइटप्स नेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है, जिनके लिए उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र भी मिल चुके हैं.
गंभीर सड़क दुर्घटना के बाद मेघा के जीवन में आया बदलाव
मेघा के जीवन मे सड़क दुर्घटना के बाद बदलाव आया. इस दौरान लगातार चिंतन और मंथन के बाद लेखन शैली में प्रगाढ़ता आई. इनके जीवन में मां पूनम कुमारी, पिता मनोहर कुमार, भाई मोनल, परिवारजन और दोस्तों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. माता-पिता की प्रेरणा ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है. वहीं, युवा सोशल एक्टिविस्ट अनिल पन्ना ने भी उनकी इस सफलता पर बधाई दी है. पन्ना ने कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है. विकट से विकट परिस्थितियों में भी मेघा की सकारात्मक सोच, लगन और धैर्यता ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है.
मेघा की उपलब्धियां
- Facilitated with Stree one India Women award 2022
- Facilitated with International Education Awards as as best writer of the year 2022
- Author and co-author with various publications
- अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा साहित्य सम्मान
- International Golden Women Leadership Award 2023
- Asian Education Awards as a Dynamic Writer of the year ✍️
- Honouary Doctorate Award from WHRPC, Approved by Ministry of corporate Affairs, govt. Of india