रायटोली में आयोजित हुआ पीएम विश्वकर्मा योजना जागरूकता कार्यक्रम

States

Eksandeshlive Desk

सिमड़ेगा/कोलेबिरा: भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार के नेतृत्व में कोलेबिरा प्रखंड के रायटोली डुमकीटोली में बैठक आयोजित कर पीएम विश्वकर्मा योजना हेतू पंजीकरण कराने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक विश्वकर्मा जी जयतीं 17.09.2023 को पीएम विश्वकर्मा स्कीम का शुभारंभ किया है इस योजना से जुड़कर आप स्वरोजगार कर सकते है स्कीम के तहत 1 लाख से 2 लाख रुपए तक 5% कि रियायती ब्याज दर पर ले सकतें हे पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत 18 तरह के कामगारों को जैसे कारपेंटर नाव निर्माता अस्त्रकार लोहार हथौड़ा और टूलकिट निर्माता ताला बनाने वाला सोनार कुम्हार मूर्तिकार पत्थर तोड़ने वाला गुड़िया और खिलौने बनाने वाला नाई मालाकार टेलर दर्जी फिसींग नेट मेकर झाड़ू चटाई बनाने वाला को इस स्कीम का लाभ मिलेगा सभी कामगार अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक करा सकतें है । मौके पर मुखिया नवाटोली पंचायत मुखिया कल्पना देवी वार्ड सदस्य चम्पावती देवी महेंद्र सिंह अमरनाथ सिंह जगमोहन महतो संजीत सिह शहरलाल नायक अजय डांग बलदेव सिंह के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।