सौ किलोमीटर की दूरी तय कर किया रक्तदान

Health States

Eksandeshlive Desk

लातेहार: अगर मानव सेवा करने का जज्बा यदि मानव के अंदर हो तो मीलों की दूरी भी कोई मायने नहीं रखता है। ऐसा ही कुछ करके दिखा दिया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार ने जैसे ही उत्तम कुमार को पता चला कि लातेहार के अमवाटीकर निवासी पूर्णिमा देवी रक्त के अभाव में पिछले दो दिनो से जिंदगी और मौत के बीच में जुझ  रही थी तो उन्होंने रांची से आकर लातेहार ब्लड बैंक में रक्तदान किया है। उत्तम ने बताया कि अभाविप के सदस्य सह वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन , लातेहार के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत ने उनसे रक्तदान करने की अपील की थी। उत्तम कुमार ने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने की अपील किया है उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीनों पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करना हमें बहुत ही अच्छा लगता है आपके द्वारा किये हुये रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद इंसान का जान बच जाये तो इस बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता है वहीं जिला संयोजक नवनीत ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हमारे समाज में है हमें इसे दूर करने की अवश्यकता है।