eksandeshlive Desk
चतरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक चलेगा भंगार एक 2024 को आवाज संपोषित बालिका उच्च विद्यालय नेहरु युवा केंद्र चतरा जिला पुलिस चतरा एवं परिवहन विभग चतरा के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता अभियान कार्यक्रम अधिकार जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक जा खुलताबाद बटन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन को अधिकारी श्री इंद्र कुमार मंडल पल उसको अधिकारी श्री अविनाश कुमार बालिका उच्च विद्यालय सिर्फ प्रधानाध्यापक श्रीमती नीतू कुमारी प्रजापति रीमा श्रीवास्तव ने रीवा कैमरे चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी के द्वारा सहयोग रूप से किया गया इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र चतरा एवं nss चतरा कॉलेज छपरा के 25 सयुक्त सेवक बिहार एक 2024 चोपरा 2014 तक चला पुलिस बल के साथ सलाखों अच्छा सप्ताह से संबंधित जागरुकता अभियान चलाएंगे श्री अविनाश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी सावधानी के लिए हेलमेट का प्रयोग, गति सीमा का पालन करना, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपकी जान बचाने में सहायक हो सकता है जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा हेलमेट का उपयोग न करने से 1686% सीट बेल्ट नहीं लगाने से 80% लगाए गए मृत्यु के शिकार हो जाते हैं एमवी एक्ट के अनुसार बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन यात्रा करने पर धारा 194(B) के तहत रुपए 1000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है, बिना हेलमेट दोपहिया यात्री करने पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194(D) के तहत ₹1000 का जुर्माना या 3 माह का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। कुछ छोटी संविधानिक आपको बड़ी शारीरिक नुकसान से बचा सकती है इस कार्यक्रम ms s k एतराज सपनों को मारे शुभम कुमार प्रियांश राज संदीप कुमार नितीश कुमार निलेश कुमार अभिषेक कुमार मेरी वतन चकरा के राष्ट्रीय युवा साथ मनोज कुमार अनिल कुमार आदि शहर के विभिन्न जगहों का रस पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान प्ररंभ किया गया।