by sunil
Ranchi : रांची परिसदन मे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी के नेतृत्व एव पूर्व महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर की अध्यक्षता में सम्पर्न हुई । झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार रवि ने बैठक की शुरुवात करते हुवे सभी साथियो का स्वागत करके कार्यक्रम का संचालन जमील अख़्तर को सौपी। बैठक मे जो 25 वर्षो रांची की दुर्दशा हुई है उसको लेकर बैठक मे हिंदीपीढ़ी,चुटिया, किशोरगंज, लोअर बाजार, लालपुर, रातू रोड, अपर बाजार से आये हुऐ लोगो ने रांची मे साफ- सफाई, पानी-बिजली, रोड नाली,रांची की किल्लत को कैसे ठीक किया जाए इसमें चर्चा हुइ।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोर कमीटी की एकदिवसीय बैठक आहूत की गई जिसमें 2024के आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई । इस विधानसभा चुनाव में कैसे कांग्रेस पार्टी राँची में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश करे इसपर विचार विमर्श किया गया तथा सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया कि युवा कांग्रेस प्रदेश तथा केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर आग्रह करेगी कि इस बार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी राँची विधानसभा में अपना प्रत्याशी दे जिसके लिये सबसे उपयुक्त उम्मीदवार राजेश सिन्हा सनी जी होंगे। सभी युवा चाहते है कि राँची के वर्तमान विधायक ने राँची को जिस ग़र्त में पहुँचाया है उसे कोई युवा प्रत्याशी ही ठीक कर सकता है जिसके लिये राजेश सिन्हा सनी जी उपयुक्त उम्मीदवार साबित होंगे । बैठक को संबोधित करते हुए सन्नी ने कहा कि पिछले 25 वर्षॉ में भाजपा के विधायक ने शहर की हालत बद से बदतर कर दी है । दो दिन की बारिश में शहर का जो हाल हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है ।राँची की जनता बदलाव चाहती है और इस ज़िले को युवा नेतृत्व की जरूरत है जो यहाँ की जनता के हर सुख दुख में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले । सभी साथी चाहते है कि मैं चुनाव लड़ू अगर साथी ऐसा चाहते है तो मैं उनकी उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करूँगा। बाक़ी निर्णय प्रदेश एव केंद्रीय नेतृत्व को लेना है मैं युवा कांग्रेस के माध्यम से ये विश्वास दिलाना चाहता हूँ की अगर कांग्रेस पार्टी राँची विधानसभा लड़ती है तो ये सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी सभी साथी पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी । इस बैठक में सैकडो युवा शामिल रहे जिसके प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव, रमन सिंह बंटी,नितीश सिन्हा, वेद प्रकाश तिवारी,को प्रदेश कोऑर्डिनेटर शैलीन जया,ग्रामीण जिला अध्यक्ष रिशु कुजूर,अमर नाथ मुंडा,रांची, महानगर रांची की उपाध्यक्ष शिल्पी कुमारी , मो इनायतुल्लाह,विधानसभा के कार्यकारी अब्दुल रहमान,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बसंत लकड़ा बिट्टू, इंटेक के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश पाठक,विक्रम सिंह अरविंद कुमार पूर्व महानगर उपाध्यक्ष इमरान खान, कार्यकारी अध्यक्ष मो उस्मान ,महासचिव मो मकसूद, सरहुल कर्मा पूजा के अध्यक्ष मनन कैथा,नेता सुभाष काली पूजा के समिति के अध्यक्ष किरण प्रकाश, अतुल उरांव,रांची जिला ए रिश्का यूनियन के अध्यक्ष मो जावेद, पूर्व वार्ड परिषद प्रत्याशी अर्चना तिग्गा,खेल प्रकोष्ठ के साजन सिंह, रजनीश सिंह, मनोरंजन साहू, रजनीश सिंह, राहुल वर्मा, अमित लाल, अविनाश कुमार, आकाश मल्होत्रा, आसिक इकबाल, सनी, दिलीप यादव, सूरज प्रसाद, सैफ मोजामिल, रवि झा, अनूप आनंद, शशि सिंह, विकाश कुमार,विक्रांत कुमार, अभिषेक कुमार, अभिजीत, सज्जन कुमार और सैकड़ो की संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित हुए।