आईपीएल-2023 जैसे-जैसे अपनी आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है. मुकाबला और भी रोमांचक होता जा रहा है. कई टीमें महज 120 से 130 रन बनाकर भी मैच जीत जा रही हैं तो कई टीम 200 रनों के आकंड़े को पार करने के बावजूद मुकाबला हार जा रही है. बीते कल यानी 7 मई को भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ. 7 मई का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यह मुकाबला राजस्थान और हैदराबाद के बीच हो रहा था. बावजूद इसके चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चर्चा में आ गए हैं. इस मुकाबले के बाद धोनी चर्चा में क्यों हैं, इसके पीछे की क्या कहानी है सब बताएंगे इस स्टोरी में.
इस मुकाबले में धोनी क्यों ट्रेंड करने लगे इसके लिए सबसे पहले आपको 07 मई को हुए मुकाबले को समझना पड़ेगा. तब आपको बताएंगे कि आखिर मुकाबले के बाद धोनी क्यों ट्रेंड करने लगें? दरअसल, हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने हैदराबाद के सामने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद को जीत के लिए 215 रन चाहिए थे. यहां से अब हम आपको सीधे हैदराबाद की बैटिंग के अंतिम ओवर में लिए चलते हैं. अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मोजूद थे अब्दुल समद. वहीं, संजू सैमसन ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब्दुल समद आखिरी गेंद पर स्टाइक ले रहे थे और जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी. संदीप शर्मा ने गेंद डाली और अब्दुल कैच आउट हो गए पूरी राजस्थान की टीम खुशिय़ां मनानी लगी तभी इस बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया. इसके बाद अब हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम गेंद में 4 रनों की जरूरत थी और स्टाइक पर थे अब्दुल समद. संदीप शर्मा की आखिरी गेंद में अब्दुल ने छक्का लगाकर टीम को मैच जीता दी. इस जीत के बाद से ही धोनी ट्रेंड करने लगे. क्यों ट्रेंड करने लगे अब ये आपको बताते हैं.
दरअसल, 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भी स्थिति बिल्कुल राजस्थान और हैदराबाद जैसी ही थी. राजस्थान के लिए गेंदबाजी संदीप शर्मा कर रहे थें. अंतिम गेंद में पांच रनों की जरूरत थी. और स्ट्राइक पर थे महेंद्र सिंह धोनी. लेकिन धोनी अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए थे. ऐसे में धोनी राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ट्रेंड करने लगे.
इस मुकाबले को फिनिश नहीं कर पाने पर पर कमेंटेटर श्रीकांत ने तब कहा था ”धोनी नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले संदीप शर्मा के खिलाफ मैच खत्म नहीं कर पाए. वो बहुत ही ज्यादा ओवररेटेड फिनिशर हैं.”
खैर, आपको बता दें कि धोनी ने कई मौकों पर टीम को अंतिम गेंद में चौके और छक्के जड़कर मैच जीताई है.