एक्टर Aamir Khan ने फिल्मों से लिया लंबा ब्रेक, Meditation के लिए पहुंचे नेपाल

Entertainment

लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद आमिर ने कहा था कि वह फिल्मों से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेंगे. मीडिया में आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि रविवार सुबह आमिर नेपाल पहुंचे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि, आमिर अभी कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर रहना चाहते हैं. इस समय एक्टर Bundhanilkantha के Vipassana Centre में 10 दिन के तक रहेंगे. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है कि आमिर नेपाल अपने परिवार के साथ गए हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ.

आमिर खान मोह-माया से दूर 

लगान, 3-इडियट्स, पीके, दिल चाहता है और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों के अभिनेता आमिर की पिछली दो बड़ी फिल्में बीते पांच साल में बड़ी फ्लॉप साबित हुई हैं. बीते साल ही आमिर की लाल सिंह चड्ढा लोगों को उतनी पसंद नहीं आई थी, इस फिल्म से पहले भी उनकी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली थी. इन सब फिल्मों के अलावा आमिर की पर्सनल जिंदगी भी उतनी खास नहीं चल रही है. उनका अपनी तीसरी पत्नी किरण राव से तलाक हो गया है. जबकि इसी बीच दंगल में उनकी बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से उनके अफेयर की खबरें आईं. कहा गया कि क्या आमिर फिर एक बार निकाह करने जा रहे हैं. आमिर और फातिमा दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधे रखी है.

आमिर खान बने प्रोड्यूसर

आमिर अब फिल्म को छोड़, फिल्मों को प्रोड्यूस करने पर विचार करेंगे. आमिर फिलहाल R. S. Prasanna की फिल्म ‘चैंपियन’ प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एक स्पैनिश फिल्म का रीमेक है.