अकीदत के साथ मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी, 500 बच्चे भी हुए पुरस्कृत

360° Ek Sandesh Live Religious

MUSTFA

रांची : ओरमांझी प्रखंड के ग्राम कुट्टे में जमीयतुल मोमिनीन अंजुमन कमिटी कुट्टे व क्षेत्रीय अंजुमन कमिटीयों के संयुक्त तात्वाधान में 28 सितंबर (दिन गुरुवार) को पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन मुस्लिम समाज के द्वारा परम्परागत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंजुमनों ने इस दौरान रात में जलसा का एहतेमाम किया था,जहां नातिया कलाम पेश करने के साथ-साथ अपने वतन की सलामती व अमन-चैन के लिए दुआ किया। इसके लिए अंजुमनों ने अपनी ओर से एक दिन पहले ही तैयारी पूरी कर ली थी। वहीं सुबह 8.00 बजे से जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया,जिससे हर तरफ जुलूस-ए-मोहम्मदिया की धूम रही। इस दौरान मरहबा-मरहबा और नारे तकबीर व नारे रिसालत की सदाएं गूंजता रही। जुलूस में हजारों की संख्या में बड़े,बुजुर्ग एवं बच्चे भी शामिल रहे। जुलूस समापन के बाद तालीमी मुक़ाबला क्विज आयोजित किया गया था। जिसमें क्षेत्र के करीब 500 प्रतिभागी बच्चों को उनके हौसला अफजाई के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जामा मस्जिद कुटे के खतीब व इमाम कारी असलम रज़ा रिज़वी साहब ने की। एवं इस पुरे आयोजन का नेतृत्व पूर्व उप प्रमुख सह अंजुमन कमिटी के सरपरस्त मुंतजीर अहमद रजा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में खालिक खान, पंसस अमीर हमजा अंसारी,सदर तनवीर अहमद रज़ा,सचिव अली इमाम अंसारी,खजांची डॉo सहिउद्दीन,सुहैल अहमद,इसराफिल अंसारी,आमिर रजा,इरफान अंसारी, हफीज अंसारी,शेख साजुद्दीन,खुर्शीद अंसारी,सेख अनवर,शेख असगर, हाफिज अब्दुल जलील फ़ैज़ी,मौलाना साबिर,तारिक जमाली,मौलवी खलील क़ादरी,मौलवी मतीन अहमद,इंतेखाब आलम,राजा मंसूर अंसारी,मुबारक अंसारी,कलाम शान,मंजूर अहमद, अलीम अंसारी,आमाल खान, सलाउद्दीन खान,मोo हलीम आदि की सराहणीय भूमिका रही।