KETU SINGH
भुरकुंडा/रामगढ़: पतरातु थाना अंतर्गत मेन रोड बैंक ऑफ इंडिया के समीप निवासी विमलेंदु कुमार तिवारी सह होम्योपैथिक चिकित्सक की 17 वर्षीय पुत्री सोनू शुभम द्वारा मंगलवार की रात्रि अत्यधिक दवा का सेवन कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सोनू केंद्रीय विद्यालय पतरातू की 12वीं साइंस की छात्रा थी। सोनू ने अपने माता-पिता से मोबाइल फोन दिलाने की बात कही थी। मोबाइल फोन दिलाने में माता-पिता ने असमर्थता जाहिर की जिससे नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद सोनू के परिजनों ने उसे किसी बातों को लेकर आवाज दिया तो जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया। इसके बाद परिजनों ने अगल-बगल के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो देखा सोनू अपने बिस्तर पर बेसुध अवस्था में पड़ी है। परिजनों ने आनन-फानन में सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पतरातू पुलिस को दी गई। मौके पर पतरातू पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले पर थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का चल पाएगा। इधर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।