आदिवासी युवक पर पेशाब मामला : बाबूलाल मरांडी ने कहा भाजपा के रहते आदिवासियों के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

Politics

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए आदिवासी युवक पर पेशाब कांड का मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है. मामला को बढ़ता देख प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित युवक दशतम रावत को सीएम आवास बुलाया. जिसके बाद सीएम ने खुद उस आदिवासी युवक के पैर धोए, उसे टिका लगाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. इसका वीडियो खुद सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब इस मामले पर बाबूलाल मरांडी ने कुछ लिखा है.

बाबूलाल ने ये लिखा

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की वीडियो को शेयर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा “भाजपा सरकार में आदिवासियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाता. मध्यप्रदेश में आरोपी के घर बुलडोजर चला, रासुका लगाई गई, उसे जेल भेजा गया. उसके विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई होती रहेगी ताकि समाज में एक नज़ीर बन सके.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज अपने आवास पर हमारे आदिवासी भाई के पाव पखारे. उनका सम्मान किया. संदेश बहुत स्पष्ट है कि कोई भी अतिवादी शक्ति आदिवासियों पर अत्याचार करेगी तो उसका परिणाम बहुत घातक होगा.

प्रेम मगन मुख बचन न आवा। पुनि पुनि पद सरोज सिर नावा॥

सादर जल लै चरन पखारे। पुनि सुंदर आसन बैठारे॥

4 जुलाई को बने हैं प्रदेश अध्यक्ष

झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपा ने झारखंड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. भाजपा ने इसकी घोषणा 4 जुलाई को की है. दरअसल, झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है, ऐसे में बाबूलाल मरांडी का इस पर बयान देना काफी कुछ कहता है.