Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. सांसद ने कहा कि भाजपा के आंदोलनों और जनाक्रोश से हेमंत सरकार डरी और सहमी हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं पर लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाली जनता पर लाठी, गोली बरसा कर, पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए मुकदमा दायर कर सरकार भयभीत करना चाहती है. यह सरकार अपने खिलाफ बोलने वालों पर सिर्फ मुकदमे ही नहीं करवा रही, बल्कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या भी करवा चुकी है.
साढ़े तीन करोड़ जनता के भावनाओं की अभिव्यक्ति
राज्य में माफिया दलाल और अपराधियों का गिरोह सरकार के संरक्षण में आतंक मचा रखा है. यह सरकार अपराधियों को पकड़ने, कार्रवाई करने में नाकाम है, लेकिन अपने विरोधियों को राष्ट्रद्रोही बताने में नहीं चूकती है. भाजपा राज्य में साढ़े तीन करोड़ जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति की आवाज उठा रही है. भाजपा की आवाज जनता की आवाज है. भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में जनता की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साथ ही कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना अगर अपराध है तो भाजपा ऐसा अपराध करती रहेगी. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा जब तक हेमंत सरकार को गद्दी से उतार नहीं देती, आंदोलन करती रहेगी.