Eksandeshlive Desk
लातेहार: दीपावली और छठ पूजा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ लातेहार सदर प्रखंड की नेवाड़ी पंचायत के समीप ओवर ग्राम में जतरा मेला का आयोजन किया गया। जहां ओवर ग्राम के पाहन हीरा सिंह , पुजार मुनेश्वर सिंह एवं सोबरन नायक के द्वारा पूरे विधि विधान एवं वैदिक मत्रों के साथ सुबह से ही पूजा अर्चना की जाती है। ढोल और मंदार के गूंज से पूरा पहाड़ गूंज उठता है पूजा के उपरांत तकरीबन 2 बजे ओबर जतरा के लिये चैड़ी निकली जाती है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग सैकड़ों की संख्या में मेला देखने आते है। लोगों का मान्यता है कि साक्षात देवी मां पाहन पुजार में सवार रहती है गांव के लोगों में देवी मां की कृपा बनी रहती है और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है। आपको बता दें कि आदिवासी समाज के लिए जतारा एक पारंपरिक त्यौहार है जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होते है एवं खुशी मनाते हैं यहां तक की इस मेला में तरह-तरह की मिठाई के साथ-साथ कपड़ा के दुकान सिंगार की दुकान देखने को मिलती है जहां लोग बड़े उत्साह के साथ इसका लुप्त उठाते है। मौके पर अनिल नायक, प्रदीप नायक, रामानंद नायक, संतोष नायक, विनय नायक, प्रदीप नायक समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।