दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो को झारखंड राज्य का अगला शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि झारखंड सरकार अखिलेश महतो का शपथ ग्रहण मई के पहले सप्ताह में करवा सकती है.
विधायक बनने से पहले मिल सकता है मंत्री पद
मधुपुर उपचुनाव की तरह ही झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार भी वही फार्मूला अपना सकती है. जब पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मृत्यु हो गई थी, तो उपचुनाव में जाने से पहले ही उनके बेटे हफिजुल अंसारी को पर्यटन, खेल व अल्पसंख्यक मंत्रालय दे दिया गया था. इस फैसले से जेएमएम ने मधुपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. ऐसे में डुमरी उपचुनाव से पहले अखिलेश महतो को मंत्री पद देकर जेएमएम मैदान में उतर सकती है.
आपको बता दें कि अखिलेश ग्रेजुएट हैं और एलएलबी कर रहे हैं. उनकी उम्र 25 वर्ष से ज्यादा है. ऐसे में चुनाव में खड़ा होने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात भी की थी.
पिता की परछाई अखिलेश
अखिलेश महतो अपने पिता की राह पर चल चुके है. आए दिन वे लोगों से मिलते रहते हैं. आम जन की परेशानियों को सुनते हैं और दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़े नजर आते हैं. ऐसे में उनमें जगरनाथ महतो की परछाई देखी जा सकती है.