केरेडारी प्रखंड में दो पंचायत में लगाया गया जनता दरबार

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk


केरेडारी : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत बुधवार को दो पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे पेटो,और सलगा पंचायत शामिल है।जिसमे पेटो पंचायत भवन परिसर में लगया गया जनता दरबार का उदघाटन प्रमुख सुनीता देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम,जिला परिषद अनिता सिंह,सीओ रामरतन वर्णवाल, बीपीओ सुमन कुमार,मुखिया कौशलिया देवी,पंसस अरबिंद साव,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता,समाज सेवी गुरुदयाल साव आदि ने दीपप्रज्वलित कर किया। वही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आवेदन लिया। इसमें पेटो पंचायत में अबुआ आवास का 442 आवेदन दिया गया।इसके अलावा सावित्रीबाई फुले 78,स्कूली बच्चों को 221,लगान रशीद,जाति, आय,आवासीय वृद्धा,विधवा पेंशन, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कृषि, पशुपालन, खाद्य आपुर्ति, कल्याण विभाग,केसीसी, गुरुजी,समेत अंचल, प्रखंड कार्यालय के कई विभागों के स्टाल में कई आवेदन आये। दूसरा सलगा पंचायत के सायानी टांड़ में उपप्रमुख अमेरिका महतो,बीडीओ अमित कुमार,मुखिया पार्वती देवी,पंसस मीना देवी,विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव,कुंवर साव आदि दीपप्रज्वलित कर उदघाटन किया ।जहां पर कूल 801 आवेदन आये।जिसमे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुवा आवास योजना ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड,रशीद लगान,दाखिल खारिज,आय,जाति, आवासीय,आधार कार्ड सुधार समेत कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता दरबार में पहुंचे। जिसमें सबसे अधिक अबुवा आवास योजना में 376 आवेदन आये। शिविर में साइकिल योजना को लेकर आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल क्रय हेतु राशि का डमी चेक दी गई। इस दरबार मे बीएओ अनुज कुमार,ब्लॉक बड़ा बाबू उमेश दास समाजसेविया अशेस्वर यादव,चंदन गुप्ता,अमित गुप्ता,बसन्त कुमार,जनक कुमार ,प्रीतम साव प्रदिप राम समेत कई पदाधिकारी के साथ अंचल व प्रखंडकर्मी व जनप्रतिनिधि ,सैकड़ो महिलाएं पुरूष उपस्थित थे।