पीएचडी प्रवेश परीक्षा अनियमितता को लेकर छात्र आजसू का घेराव

360° Education Ek Sandesh Live


कुलपति बोले कल मीटिंग में होगा निर्णायक फैसला

sunil Verma

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू की रांची विश्वविद्यालय इकाई एवं महाविद्यालय इकाई के सदस्यों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 में बरती गई अनियमितता की जांच करा कर रद्द करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव गुरूवार को किया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन एवं प्रशासनिक भवन घेराव कार्यक्रम में छात्र आजसू के सदस्य काफी हो हंगामा किया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घेराव का नेतृत्व कर रहे रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा की 2023 के दिसंबर माह में जो विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था उसमें कई तरह की अनियमितता बरती गई थी। जिसे लेकर छात्र आजसू के सदस्यों ने कई बार रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर बात की एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 में बरती गई अनियमितता को लेकर सबूत देते हुए ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन हर एक बार नए-नए तरह की बहाने बाजी एवं बयान बाजी कर कर विगत चार महीना से विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा इस मामले को टाल मटोल कर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि छात्र-छात्राओं के हित में किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहां पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 में नहीं विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया नाहीं उन्हें ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दी गई और नाही उन्हें प्रश्न पत्र दिया गया, विश्वविद्यालय ने जो एडमिट कार्ड जारी किया था नाहीं उसमें परीक्षार्थी का फोटो था और नहीं अटेंडेंस शीट में अभ्यर्थी का फोटो था। नहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते वक्त किसी परीक्षार्थी का पहचान पत्र (आधार कार्ड)चेक किया गया ऐसे में यह पूरी परीक्षा प्रक्रिया संदेश के घेरे में है। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं से वार्ता करने के लिए रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो मुकुंद चंद मेहता को भेजा मुकुंद चंद मेहता छात्र-छात्राओं से कहां के रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है कि कल दिन शुक्रवार को 1:00 से पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 में हुए गड़बड़ियों को लेकर एक मीटिंग रखी गई है कल के इस मीटिंग में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 के जितने भी बिंदुओं पर छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं उन सभी बिंदुओं पर कल अंतिम फैसला लिया जाएगा।