सिमडेगा: लचरागढ़ में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

States

Simdega: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के  लचरागढ़ जलडेगा मुख्य पथ स्थित छठ घाट तलाब के नजदीक गुरुवार की रात बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. दरअसल, तलाब के पास अंधारी गढ़ा निवासी अनिल बारला नामक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र 32 साल बताई जा रही है.

थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में छोड़ दिया था. पुलिस मामले की हर बिंदु की जांच में जुटी है जल्द से जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

मृतक की पत्नी ने बताई ये बात

वहीं, मृतक की पत्नी पुष्पा बरला ने बताया कि गुरुवार की रात तीन लोग आए थे. उन्होंने कहा कि उनका गाड़ी खराब हो गया है और अनिल उनका दोस्त है, इसलिए उसे लेने आए हैं. इसके अलावा वो लोग शराब पीने की बात भी कर रहे थे. मृतक की पत्नी ने बताया कि वो जब सुबह उठी तो उसे इस घटना की जानकारी मिली. पत्नी ने बताया कि रात में आए तीनों लोग जलडेगा में किसी के यहां रिश्ता बनाने आए थे.