बेगुसराय में आरजेडी नेता को गोली मारी, लोगों ने अपराधी को पीट-पीट कर मार डाला

Ek Sandesh Live States

बिहार के बेगुसराय में आरजेडी नेता को गोली मारे जाने की घटना सामने आयी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपराधियों ने आरजेडी नेता सुखाराम  महतो को दिनदहाड़े गोली मार दी.  गोली चलने के बाद  इलाके में काफी भीड़ उमड़ गई . इस हमले के बाद लोगों ने उन अपराधियों को पीट-पीट कर मार डाला. बता दें कि  पूर्व मुखिया सह आरजेडी नेता सुखाराम महतो बीरपुर थाना  क्षेत्र के बरहरा लका टोल के रहने वाले  हैं. इसी थाना क्षेत्र के सामने उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद जख्मी नेता को अस्पताल ले जाया गया. अभी फिलहाल उनकी हालत गंभीर है.

बाइक से गांव आ रहे थे सुखाराम

लोगों के जानकारी के मुताबिक, सुखराम महतो सोमवार के देर शाम को अपने बाइक से बरहरा गांव आ रहे थे, उसी बीच अपराधियों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गयी है. इसी बीच एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है और जल्द करवाई की जाएगी.

बता दें गोली चलाने वाले शख्स की पहचान की जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक  अपराधी का नाम सौरभ बताया जा रहा है.  बता दें कि उसकी आक्रोशित भीड़ ने  जमकर पिटाई की, हालत गंभीर होने के कारण उस लड़के को अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि  इस घटना में सौरभ का एक  साथी का भी शामिल था. पुलिस मामले की छानबीन में जु़ट गई है.