सीसीएल जन आरोग्य केंद्र द्वारा पिस्का नगड़ी  में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live Health


sunil Verma
रांची: सीसीएल जन आरोग्य केंद्र द्वारा राँची  के पिस्का नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धों की सांस की तकलीफ की जाँच की गयी तथा चिकित्सीय सलाह भी दी गयी। इस शिविर में मधुमेह, ईसीजी, हीमोग्लोबीन, एवं हाइपरटेंशन की भी जाँच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी। सीसीएल अपने हितधारकों सहित कमान क्षेत्र के आस – पास रहने वाले सभी लोगों का विशेषकर गरीब ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जन सेवा के लिए कृतसंकल्पित है।  इसी कड़ी में कंपनी द्वारा समय – समय पर विभिन्न गावों में इस तरह के शिविर का आयोजित की जाती है। इस अवसर पर सीएमएस , सीसीएल डॉ. रत्नेश जैन, सीएमओ डॉ. प्रीती तिग्गा, सीएसआर  इंचार्ज डॉ. राज कुमार, सीएमओ, डॉ. अनीता होरो, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अम्बरीष कुमार, डॉ. दीपाली, डॉ. शंकर प्रसाद,