सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा को स्कूल लीडर्स एंड स्कूल कॉन्क्लेव में मिला प्रतिष्ठित सम्मान

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

कोडरमा: सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा को शिक्षा जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्कूल लीडर्स एंड स्कूल कॉन्क्लेव 2025 में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम एजुकेटर्स इंडिया द्वारा पटना के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आयोजित एजु-कॉन्क्लेव के दौरान एसआरएम यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश के प्रो. डॉ. जयसीलन मुरुगैयन (एसोसिएट डीन) और प्रो. विष्णुपद (डीन) के साथ एक संवाद हुआ। इस चर्चा में सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा और शिक्षक फैयाज कैशर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और शिक्षा एवं नवाचार पर अपने विचार साझा किए।

विद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण था जब प्राचार्य प्रमोद शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “एजु लीडर्स” श्रेणी में सम्मानित किया गया। इसी आयोजन में आयोजित एजुकेटर्स वर्कशॉप में शिक्षक फैयाज कैशर को “ज्ञान साझाकरण” विषय पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरा व्यक्तिगत सम्मान है, बल्कि पूरे सेक्रेड हार्ट स्कूल का है। यह हमारे शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। शिक्षा में नवाचार और ज्ञान का आदान-प्रदान हमारे विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है, और हम इसी तरह आगे भी उत्कृष्टता की दिशा में कार्य करते रहेंगे। स्कूल डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल की ये उपलब्धियां शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं और इसे एक अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित करती हैं।