सुजीत सिन्हा गैंग के छह अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी वसूली की योजना बना रहे थे

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के छह सदस्यों को मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों में तीन बिहार, दो गढ़वा और एक पलामू के रहने वाले हैं। ये सभी क्रशर व्यवसायियों से रंगदारी वसूली की योजना बना रहे थे।

एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार बताया कि रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल स्कूल के पास एक अर्धनिर्मित भवन में ठहरे हुए हैं। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने मौक से सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं दो लोडेड पिस्टल, खाली मैगजीन, गोलियां और 10 हजार रुपए बरामद किए।

गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के औरंगाबाद का प्रिंस कुमार (25), गया का अमित कुमार शर्मा उर्फ सोनू (26), सौरभ सिंह (24), गढ़वा का अमित चौधरी उर्फ ऋतिक, धर्मेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय (37) और मेदिनीनगर के पोखराहा खुर्द के समीर अंसारी उर्फ नसरू (33) शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि बबलू पांडेय ने पहले पलामू सेंट्रल जेल में बम फेंका था, जबकि अमित चौधरी फेसबुक के जरिए सुजीत सिन्हा से जुड़ा।

गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि सुजीत सिन्हा गैंग ने बिहार के औरंगाबाद के अम्बा में भारत माला प्रोजेक्ट में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। पिछले कुछ महीनों से गैंग के सदस्य जिले के क्रशर व्यवसायियों को फोन और मैसेज के जरिए धमकी दे रहे थे। चैनपुर के एक क्रशर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले की जांच एटीएस कर रही है।