चलती बस में सो गया ड्राइवर, खाई में पलटी बस

Ek Sandesh Live

यूपी के अलीगढ़ से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है. जहां पर चलती बस में ड्राइवर को झपकी आ गई और झपकी आने से ड्राइवर का बैलेंस बस  बिगड़ गया और बस सीधे खाई में जा गिरी. इस दौरान बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताते चलें कि एक्सीडेंट हो जाने के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया है.

यह घटना थाना गभाना क्षेत्र के दिल्ली – अलीगढ़ – कानपुर नेशनल हाइवे-91 पर हुई है. बस दिल्ली से अलीगढ़ के रास्ते कासगंज जा रही थी. जानकारी के मुताबिक बस के चालक को अचानक नींद आ गई. जिसके चलते ड्राइवर अपनी बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा. जिसके कारण यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई. इसके बाद बस के अंदर से यात्री हो-हल्ला मचाने लगे जिसे सुनकर पास से गुजरने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस से लोगों को बाहर निकालने में जुट गये.

बता दें हादसे के बाद बस चालाक और उपचालक मौके से फरार हो गए. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है.  पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में लग गई है.