विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कार्यक्रम किया गया आयोजन

360° Ek Sandesh Live States

लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Eksandeshlive Desk

मेदनीनगर: विकसित भारत संकल्प यात्रा”का जागरूकता रथ गुरुवार को पलामू जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड पहुंचा। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी परितोष प्रियदर्शी के नेतृत्व में प्रथम चरण में ग्राम पंचायत रामबांध के कोसियारा व देवीधाम में व द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत भजनिया में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, किसान, छात्र,महिला स्वयं सहयता समूह और ग्रामीण जनता के मध्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना यथा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि तहत लाभ प्राप्त करने तथा योजना से संबंधित समस्त जानकारी को जागरूकता के विभिन्न साधनों द्वारा साझा किया गया।

कार्यक्रम दौरान पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल लाभार्थी द्वारा आमजन के साथ अपना अनुभव साझा कर सत्र सतत कृषि गतिविधियों के संदर्भ में भी प्रगतिशील किसानों को अवगत करवाया गया। आयोजन के क्रम में धरती कहे पुकार सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान जागृति कार्यक्रम, के अलावा ऑन स्पॉट सेवाएं एवं लाभार्थी शिविर की व्यवस्था तथा विकसित भारत हेतु संकल्प भी लिया गया। इसी कड़ी में 17 नवंबर को मोहम्मद गंज प्रखंड अंतर्गत गोडाडीह, लटपौरी और 18 नवंबर को कोल्हुआ सोनबरसा में संकल्प रथ एवं स्पेशल कैम्प का आयोजन किया जाना है।