सीआईपी निदेशक से मिलकर मांग पत्र सौंपा

Education States

Eksandesh live
रांची: सीआईपी निदेशक डॉक्टर तरुण कुमार से आज एक प्रतिनिधिमंडल मो नकीब, नईम के नेतृत्व में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे लिखा है की सीआईपी में कार्य कर रही सिक्योरिटी एजेंसी इंटेलिजेंस सिक्योरिटी आॅफ इंडिया के एएसओ परवेज आलम पर झूठा इल्जाम लगा कर बदनाम किया गया। सीआईपी प्रशासन को दिए गए आवेदन शेफाली कुजूर, अनुज कुजूर, खिरिस्त पॉल, ने वापस ले लिया और नए आवेदन देकर कहा है कि परवेज आलम पर हम लोगों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार है। ज्ञात हो कि परवेज आलम भारतीय वायुसेना में अपना सेवा प्रदान कर चुके हैं, और सुरक्षा सेवा में महारथ हासिल है एवं सामाजिक कार्य में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति को समाज में बदनाम करना एक अशोभनीय कार्य है। सीआईपी निदेशक कार्यालय द्वारा खंडन जारी किया जाए। और जिन लोगों की भी बहाली हो रही है उनकी फिजिकल टेस्ट लिया जाए। निर्देशक ने कहा कि इस मामले पर वह जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।