Kamesh Thakur
राँची: आदि शक्ति श्री जीण माता प्रचार समिति के तत्वावधान में शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ दो दिवसीय 14वा वार्षिकोत्सव शुरू हो गया। राजस्थान के लोक कलाकारों ने अद्भुत छटा बिखेरी। शनिवार को दोपहर बाद अपर बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। यहां से वंशीधर अडुकिया लेन, बड़ा लाल स्ट्रीट, रांची एक्सप्रेस गली, साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर, सरस्वती मार्केट, शहीद चौक, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, दिल्ला ब्रदर, चुरूवाला रोड, कार्ट सराय रोड, शनि मंदिर, हरमू रोड होते हुए वार्षिकोत्सव स्थल मारवाड़ी भवन पहुंची।शोभायात्रा में 501 महिलाएं, पुरुष युवतिया जीण निशान लिए चल रहे थे। जीण धाम से पधारे आनंद पाराशर एवं कोलकत्ता से आए पारस बरडिया जी ने अपनों भजनों से गंगा की लहर बरसा दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष विजय पालरिवाल,सचिव नारायण विजयवर्गीय, बजरंग सोमानी, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, राजू मित्तल, आनंद अग्रवाल, अमित चौधरी, विकास गोयल, विनोद अग्रवाल, संदीप विजयवर्गीय, दीपक पोद्दार, मनोज चौधरी, संदीप अग्रवाल, सुनीता मित्तल, कविता सोमानी आदि सदस्यों का अहम भूमिका रही हैं।