झारखंड के गिरिडीह जिले के बैदापहरी गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म और फिर हत्या करने के आरोपियों को तीन दिनों के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिससे आस-पास के लोगों में नाराजगी है. ऐसे में 31 मई को भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने जूलूस मार्च निकालकर इसका विरोध किया. इसी मामले को लेकर बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया है.
तुष्टिकरण की मजबूरी से बाहर निकलिये हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी
इस मामले के तीन दिन बाद भी जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. तब पुलिस-प्रशासन के खिलाफ, विरोध जताने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. इसी जुलूस का एक वीडियो क्लीप शेयर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा “झारखंड के गिरिडीह जिला के बैदापहरी गांव में एक हिंदू नाबालिग छात्रा के साथ मोहम्मद कैफ अंसारी और मोहम्मद आशिक अंसारी ने गैंगरेप किया और कुआं में डाल दिया. छात्रा की मौत हो गई. उसके विरोध में आज लोगों ने मार्च निकाला. झारखंड पुलिस की असंतोषजनक कारवाई से लोगों में भारी नाराज़गी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, तुष्टिकरण की मजबूरी से बाहर निकलिये. अपराधियों को कठोर सजा दिलवाने का इंतज़ाम कराईये.”
परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
बता दें कि 28 मई को गांव के ही कुएं से नाबालिग मिली थी. जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने के कुछ मिनटों बाद ही नाबालिग की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है. लोग बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ही जूलुस और विरोध कर रहे हैं.