sunil verma
रांची: राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बिरसा कृषि विष्वविद्यालयए राँची के तत्वाधान में 27 वें राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा व्याख्यान सड़क सुरक्षा अभियान वाद- विवाद तथा भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय स्तर पर राँची कृषि महाविद्यालय के सभागार में राँची कृषि महाविद्यालयए वानिकी महाविद्यालयए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राँची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वानिकी महाविद्यालय की छात्रा शाहीन परविनए, पल्लवी मिश्रा तथा राँची कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी सीमा बेदिया तथा कृति कुमारी ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 बी0के0 झा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द दशकों से युवाओं के प्रेरणाश्रोत रहे हैं। वे गुलामी के दिनों में भी भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का परिचय विदेषी धरती पर विदेषियो को कराया। षिकागो में उनके द्वारा दिये गये भाषण अविस्मरणीय है तथा आज भी हमें रोमांचित करते हैं। सड़क सुरक्षा अभियान पर प्रकाश डालते हुए राँची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने कहा कि कुल मौतों में सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों का स्थान तीसरा है। इसलिए युवाओं से अपील है कि वे अपने सहपाठियों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी से अवगत करायें। सभा का संचालन डॉ0 जय कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 आर0पी0 मांझी ने किया। इस अवसर पर नासिक में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लाईव प्रसारण भी विद्यार्थियों को दिखाया गया।