Eksandeshlive Desk
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती में रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाए गए नवजात के शव को पुलिस ने रविवार को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को अलग से तैनात किया गया था। दरअसल, शनिवार को राम मड़ैया बस्ती में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ था। इसे स्थानीय लोगों ने राम मड़ैया स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे दफना दिया था।
इस घटना का खुलसा होने के बाद नवजात के शव को रविवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात का शव गुप्त रूप से रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाया गया है। सूचना के आधार पर प्रशासन ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में खुदाई कराई, जहां से नवजात का शव बरामद हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शिशु की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसे वहां दफनाने के पीछे किसका हाथ है।